मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 7 मई 2015

डेढ़ सालतक मैं भी कुत्ता था

डेढ़ सालतक मैं भी कुत्ता था

'जो आदमी कुत्ते की तरह फुटपाथ पे सोता है वह कुत्ते की मौत मरता है। सड़क गरीबों के बाप की नहीं हैं' -ये उदगार सलमान हादसे पर गायक अभिजीत के थे। तिस पर उन्होंने ये भी जड़ दिया -मैं भी डेढ़ साल तक बे -घर था मैं तो फुटपाथ पे नहीं सोया। गोया उन्होंने प्रकारांतर  से मान लिया है कि डेढ़ साल तक वह भी कुत्ता थे।

सड़क तो गरीबों के बाप की नहीं हैं फुटपाथ क्या  अमीरों के बाप का है।

गायक का सबंध भावना से होता है लेकिन अचनाक वह भौंकने लगे तो आश्चर्य होता है। ये अच्छी बात है उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने माफ़ी मांग ली है अपनी इस संवेदहीनता के लिए। वह कुत्ता से फिर आदमी बन गए हैं इसीलिए हमें भी एक गायक के रूप में अब वे स्वीकार्य है।

डेढ़ सालतक मैं भी कुत्ता था 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें