मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 13 अगस्त 2013

एक और महाभारत


एक महाभारत तुमको फिर करना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

शकुनी चौसर की बाजी बिछाए बैठा हुआ है | 
जीत अनीति से दुर्योधन फिर ऐंठा हुआ है |
आज पराजित फिर से उसको करना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

आज हो रही वही त्रासदी फिर देखो |
आर्तनाद कर रही द्रौपदी फिर देखो |
एक-एक आंसू का कर्ज तुम्ही को भरना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

चुप रह रह कर अपना सब कुछ खो बैठे है  |
हम अपने घर से ही बेघर हो बैठे है |
उन्हें हमारा हक़ तो वापस करना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

डर कर छुप कर चुप बैठना अपनी रीत नहीं है |
तुम कायर हो या तुम्हे देश संग प्रीत नहीं है |
देश के लिए प्राण न्योछावर करना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

आओ मिल कर एक सेना हम तैयार करें |
और जाकर उस शत्रु के सर पर वार करे |
एक-एक को सवा लाख से लड़ना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

बहुत सह चुके और सितम अब न सहना |
तुम्हे कसम है और नहीं अब चुप रहना |
अन्याय का तख्ता आज पलटना होगा   
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा |

अर्जुन का गांडीव भीम की गदा उठाओ |
सत्य युधिष्ठिर का अपना कर बढते जाओ |
अब तो रण भूमि में तुम्हे उतरना होगा |
उठो पांड्वो उठो तुम्हे अब लड़ना होगा | 
...............................श्यामा अरोरा 

4 टिप्‍पणियां:

  1. उद्बोधक कविता....

    --उठो पांड्वो = उठो भारतीयो ..कहा जाय तो अधिक समीचीन होगा...

    जवाब देंहटाएं
  2. गहरा बोध लिए ... आह्वान करते हुए ... सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह कुछ ऐसे ही विचार मेरी रचना में भी हैं ।
    सख्त जरूरत है दुष्मन को जवाब देने की ।

    जवाब देंहटाएं